Oppo लांच करेगा भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कम्पनी Oppo , अपने एक नये स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को भारतीय बाजार में लांच करने वाला है। यह फोन 18 जनवरी 2021 को 12:30PM लांच किया जायेगा और यह फोन फिलिपकार्ट की वेबसाइट पर list कर दिया गया है। यह फोन Oppo का सबसे कम कीमत पर आने वाला 5G स्मार्टफोन होगा।

Battery

इस फोन में 4350mAh की बैटरी लगी हो सकती है। हालाकिं oppo ने अभी यह नही बताया है कि फोन में कितने mAh की बैटरी लगी हुई है / और oppo ने साथ में यह साफ बता दिया है कि फोन मे 65W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Camera

इस फोन में 64MP+8MP+2MP+2MP का camera और 32MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

Display and Design

इस फोन में 6.55 इंच की Full HD+ IPS Display लगी हुई है। इस फोन में Mediatek का MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसैसर लगा हुआ है।

इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत 16k-20k हो सकती है| यह फोन Android 11 पर काम करेगा। साथ ही इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 का Protection दिया गया है।

यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।