Google ने लांच किया Google Pixel 4a जाने कुछ खास फीचर्स

    स्मार्टफोन कम्पनी Google ने अपने एक और नये    स्मार्टफोन Google Pixel 4a को फ्लिपकार्ट पर फोन के कुछ फीचर्स को दिखाया है। लेकिन यह फोन Globally 3 अगस्त को लांच कर दिया गया है,और यह फोन भारत में सितंबर या अक्टूबर महीने में लांच किया जायेगा।

बैटरी

 इस फोन में 3140mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

 इस फोन में 12.2MP का OIS और 8MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

 इस फोन में 6GB की RAM 128GB स्टोरेज लगी हुई है।

स्क्रीन साइज

 इस फोन में 5.81 इंच की ओलेड फुल एचडी प्लस display  लगी हुई है। इस फोन में Qualcomm snapdragon का qualcomm snapdragon 730G प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है।

          Thanks for visiting my Blog ♥️♥️

Post a Comment

2 Comments