कौन‌ है ये आदमी जिसके साथ बालीवुड में हर एक एक्टर फोटो खिंचवाने के लिये बेकरार हैं ।

Table of Contents
1. ओर्री कौन है?
2. ओर्री कितना रूपए लेते हैं एक फोटो खिंचवाने का?
3. आखिर क्यों लोग फोटो खिंचवाने के लिए पैसे देते हैं?
4. ओर्री जीवनयापन के लिए क्या करता है?
5. ओर्री इतना अमीर क्यों है?

1. ओर्री कौन है?

इस आदमी का नाम 'ओरहान अवत्रामानी' है। जिसे लोग 'ओर्री(Orry)' के नाम से भी जानते हैं। यह एक इन्टरनेट पर्सनालिटी है जोकि अपने अतरंगी अन्दाज में बालीवुड एक्टर के साथ फोटो के लिए मशहूर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ओर्री फोटो खिंचवाने के लोगों से रुपए भी लेते है।

2. ओर्री कितना रूपए लेते हैं एक फोटो खिंचवाने का?

अभी हाल ही में लोकप्रिय भारतीय टीवी शो बिग बॉस में सलमान खान ने ओर्री से पूछा था कि वह अपने साथ एक फोटो खिंचवाने के कितने रुपए लेते हैं तो उसके जवाब में ओर्री ने कहा था कि वो अपने साथ एक फोटो खिंचवाने के लगभग 15 से 20 लाख रुपए लेते हैं।

3. आखिर क्यों लोग फोटो खिंचवाने के लिए पैसे देते हैं?

अभी हाल ही में ओर्री ने अपने एक पॉडकास्ट में कहा था की लोगों का मानना है कि उनके इस अतरंगी अन्दाज में फोटो खिंचवाने से उनके अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं।

4. ओर्री जीवनयापन के लिए क्या करता है?

ओर्री की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चेयरपर्सन कार्यालय में विशेष परियोजना प्रबंधक(Special Project Manager) का काम करते हैं।

5. ओर्री इतना अमीर क्यों है?

ओर्री, एक अमीर परिवार से है जिनके परिवार के लोग कई दशकों से होटल, शराब और रियल एस्टेट का व्यवसाय करते आ रहे हैं । इसीलिए ओर्री इतना ज्यादा अमीर है।

दोस्तों हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ओर्री के बारे में यह जानकारी कैसी लगी।