स्मार्टफोन कम्पनी Tecno अपने एक नये स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2020 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस फोन की पहली सेल फिलिपकार्ट पर 7 सितंबर को होने वाली है। यह फोन Tecno का basic entry Level स्मार्टफोन होगा। जिससे इस फोन को ज़्यादा से ज़्यादा लोग खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत ₹6499 है।

 


बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। और साथ में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

फोन में 13MP का Primary + Al lens dual camera और 8MPका सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन 4GB/64GB वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन में 6.52 इंच की HD+ Display लगी हुई है।

प्रोसैसर

इस फोन  में Mediatek का Helio A20 प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में और फिंगर प्रिंट का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 10(Go edition) पर काम करेगा।
यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।   

Thanks for visiting my Blog ♥️♥