स्मार्टफोन कम्पनी Redmi ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Redmi 9i को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह फोन Redmi 9A की ही storage और ram को बढा़ कर लांच किया गया है। इस फोन के लांच इवेंट को फिलिप्कार्ट पर show कर दिया गया है। यह फोन Redmi की 9 series का ही अगला स्मार्टफोन है।

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। और साथ में 10W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

इस फोन में 13MP का Primary और 5MPका सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन 4GB/64GB,4GB/128GB वेरिएंट के साथ आयेगा।

स्क्रीन साइज

इस फोन में 6.53 इंच की HD+ Display लगी हुई है। इस फोन  में Mediatek का Helio G25 प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के 4/64GB की कीमत ₹8299 तथा 4GB/128GB की कीमत ₹9299 है| यह फोन Android 10 पर काम करेगा। साथ ही इस फोन में Corning Gorilla Glass का Protection दिया गया है।
यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।   

Thanks for visiting my Blog ♥️♥