स्मार्टफोन कम्पनी Zte ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Zte axon 20 को अपनी वेबसाइट पर फोन के एक खास फीचर्स को दिखाया है। यह फोन चीन में 1 सितंबर 2020 को लांच होगा। यह फोन विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें स्क्रीन के अन्दर कैमरा लगा होगा। और यह स्मार्टफोन भारत में अब लांच होगा या नही अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

बैटरी

इस फोन में 4120mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ मेही इस फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा

कैमरा

इस फोन मे [ 64 MP, f/1.8, 25mm (wide), 1/1.72", 0.8µm, PDAF] कैमरा, [8 MP, f/2.2, 120˚, 16mm (ultrawide)] [2 MP, f/2.4, (macro)] कैमरा, [2 MP, f/2.4, (depth)] कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन  64GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM वेरिएंट के साथ आयेगा ।

स्क्रीन साइज

इस फोन में 6.92 इंच की OLED capacitive touchscreen लगी हुई है। इस फोन  में Qualcomm Snapdragon का Qualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm) वाला प्रोसैसर लगा हुआ है।इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है।और यह स्मार्टफोन 5जी स्मार्टफोन होगा।


यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

Thanks for visiting my Blog ♥️♥