Redmi लांच करेगा Realme C12 को टक्कर देने के लिए नया फोन  स्मार्टफोन कम्पनी Redmi ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Redmi 9 को भारतीय बाजार में लेकर आने वाला है। यह फोन भारत में 27 अगस्त 2020 को लांच होगा।

 

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

इस फोन में 13MP का वाइड angle ,2MP का माइक्रो,2MP का डेप्थ, और 5MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन 2GB/32GB RAM, 3GB/32GB RAM वेरिएंट के साथ आता है।

स्क्रीन साइज

इस फोन में 6.53 इंच की IPS display  लगी हुई है। इस फोन  में Mediatek का Helio G35 प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है।
यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।   

Thanks for visiting my Blog ♥️♥