• May 10, 2025

Realme लांच करेगा Realme C15 जाने कुछ खास बातें

 स्मार्टफोन कम्पनी Realme ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Realme C15  को फ्लिपकार्ट पर फोन के कुछ फीचर्स को दिखाया है। यह फोन भारत में 18 अगस्त 2020 को लांच होगा।

बैटरी

इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा 

इस फोन में 13MP का वाइड angle ,8MP का अल्ट्रा वाइड angle ,2MP का माइक्रो,2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।   

स्टोरेज

यह फोन 3GB/64GB RAM, 4GB/64GB RAM वेरिएंट के साथ आता है।

स्क्रीन साइज

 इस फोन में 6.5 इंच की IPS display  लगी हुई है। इस फोन  में Mediatek का Helio G35 प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है।यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

           Thanks for visiting my Blog ♥️

Post a Comment

0 Comments