स्मार्टफोन कम्पनी Oppo ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Oppo A53 को भारतीय बाजार में लेकर आने वाला है। यह फोन भारत में 25 अगस्त 2020 को 12:30PM बजे लांच होगा।

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

         इस फोन में 16MP का वाइड angle ,2MP का माइक्रो,2MP का डेप्थ, और 16MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

         यह फोन 4GB/64GB RAM, 6GB/128GB RAM वेरिएंट के साथ आता है।

स्क्रीन साइज

इस फोन में 90Hz वाली 6.50 इंच की IPS display लगी हुई है। इस फोन में Qualacamm Snapdragon का प्रोसैसर लगा हुआ है।इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है।

यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

Thanks for visiting my Blog ♥️♥