स्मार्टफोन कम्पनी Motorola ने अपने एक और नये स्मार्टफोन Motorola G9 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस फोन की पहली सेल 31 अगस्त 2020 को फिल्पिकार्ट पर है।

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

इस फोन में 48MP का वाइड angle ,2MP का माइक्रो,2MP का डेप्थ, और 8MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन 4GB/64GB RAM वेरिएंट के साथ आता है।

स्क्रीन साइज

इस फोन में 6.5 इंच की HD+ display लगी हुई है। इस फोन  में Qualacamm snapdragon का SD662 octa-core प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर दोनों का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत ₹11499 है|
यह फोन आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।   

Thanks for visiting my Blog ♥️♥