Redmi लांच कर रहा है Redmi 9 Prime जाने कुछ खास फीचर्स

स्मार्टफोन कम्पनी Redmi ने अपने एक और नये    स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को अमेज़न पर लांच डेट‍ अˈनाउन्स्‌  कर दिया है। और यह फोन भारत में 4 अगस्त को अमेज़न प्राइम दिनों में लांच किया जायेगा।

बैटरी

 इस फोन में 5020mAh की बैटरी लगी हुई है। साथ में 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। और मोबाइल के बाक्स के अन्दर 10W का चार्जर मिलेगा।

कैमरा

इस फोन में 13MP का वाइड angle ,8MP का अल्ट्रा वाइड angle ,5MP का माइक्रो,2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

स्टोरेज

यह फोन 4GB/64GB RAM, 4GB/128GB RAM वेरिएंट के साथ आयेगा।

स्क्रीन साइज

 यह फोन 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस Dot Drop display  के साथ आयेगा । और इस फोन में  गोरिल्ला ग्लास 3 का भी प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन मीडिया टेक का Helio G80 प्रोसैसर लगा हुआ है। इस फोन में आपको स्क्रीन लॉक के साथ में फेस अनलॉक के साथ में फिंगर प्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है।

          Thanks for visiting my Blog ♥️♥️   

Post a Comment

0 Comments