• Apr 9, 2025

वन प्लस ने लांच किया सबसे सस्ता 5G फोन

स्मार्टफोन कम्पनी वन प्लस ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन वन प्लस नाड को लांच कर दिया है। इस फोन में  स्नैप ड्रैगन का 765G प्रोसेसर लगा मिलेगा। और वन प्लस ने इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया हुआ है जिससे आप स्मूथली गेमिंग इंजॉय कर पाएंगे।
इस फोन में आपको 32MP/8MP का डबल सेल्फी और 8MP का अल्ट्रा वाइड, 48MP का सोनी IMX586,5MP का डेफ्ट,2MP का मेक्रो कैमरा देखने को मिलेंगे।
इस फोन की कीमत वन प्लस ने 6GB/64GB वेरिएंट की ₹24999,8GB/128GB वेरिएंट की ₹27999,12GB/256GB वेरिएंट की ₹29999
रखी है।
इस फोन में आपको 4110mAH की बैटरी और warp charge 30T की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
जिससे आप अपने फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर पाएंगे।
वन प्लस नाड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। वन प्लस नाड को आप 4-6Aug- को अमेज़न पर खरीद पायेंगे।

Thank You for visiting my Blog ♥️ ♥️

Post a Comment

1 Comments